Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

NHM कर्मचारियों ने home isolation आंदोलन किया स्थगित, वार्ता में तीन प्रमुख माँगे पूरी होने पर आंदोलन टाला- स्वास्थ्य विभाग को मिली राहत

पिछले सात दिनों से होम आइसोलेशन में रह रहे जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन( एनएचएम) के कर्मचारियों ने तीन मांगों पर कार्रवाई होने के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। आज से सभी nhm कर्मचारी काम पर लौट आए है। हालांकि कर्मचारी अभी अन्य मांगों के पूरा नहीं होने तक बांह में काला फीता बांधकर कार्य करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचारी लंबित मांगों के निस्तारण की मांग लंबे समय से कर रहे थे। जिसको लेकर पहले काले फीते बांदकर विरोध जताया गया, उसके बाद NHM कर्मी कार्य बहिष्कार कर होम आइसोलेशन पर चले गये थे और घर से ही विरोध दर्ज करा रहे थे। वहीं पूर्व में कर्मचारियों ने 6 जून तक आंदोलन का निर्णय लिया था। लेकिन वार्ता का कोई सकारात्मक फ़ैसला ना होता देख NHM कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को तीन दिन तक और बड़ा दिया है। वहीं देर शाम को मिशन निदेशक व अपर मिशन निदेशक के साथ वार्ता में तीन प्रमुख मांगों को मान लेने के बाद प्रांतीय नेतृत्व में अपने आंदोलन को फ़िलहाल स्थगित कर दिया है। जिसके बाद आज से सभी कर्मचारी काम पर लौट आय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *