Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कोरोना को मात देकर जनता की सेवा में जुटे हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री निशंक, DM हरिद्वार को सांसद निधि से 1.50 करोड़ राशि से कोरोना बचाव के सामान ख़रीदने के दिए निर्देश

देहरादून– केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना को मात देकर एक्शन में दिखाई दे रहे हैं जी हां केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए कोरोना से जंग की लड़ाई से लड़ने के लिए दिए है । केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने हरिद्वार जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उनकी सांसद निधि से यह धनराशि व्यय करने की संस्कृति दी है इसके तहत कई संयंत्रों को लेने की मंजूरी दी गई है इसके तहत 20 बाईप जिसकी लागत 20 लाख , 200 ऑक्सीजन सिलेंडर जिनकी लागत 30 लाख , 2 I-stat ABG जिनकी लागत 20 लाख ,50 I-stat ABG cartiridge जिनकी लागत साढ़े 6 लाख , 2 sharp Blaster जिनकी लागत 20 लाख , 100 BIPEP Mask जिनकी लागत 5 लाख ,1 ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत 48 लाख 50 हज़ार है इसको स्वीकृति दी है केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशक ने साफ कहा की वो इस परेशानी की घड़ी में प्रदेश की जनता के साथ हैं और हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे उनके अनुसार वे व्यक्तिगत रूप से भी लोगो की लागतर मदद कर रहे है और करते रहेंगे । आपको बताते चले केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना से लड़ाई जीतकर कुछ दिन पहले ही अपने घर आये है आते ही वे प्रदेश की सेवा में जुट गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *