कल से उत्तराखंड में 18+ लोगों का टीकाकरण अभियान, केंद्र से मिले महज़ एक लाख डोज़ से टीकाकरण अभियान चलाना होगी कड़ी चुनौती
देहरादून– उत्तराखंड प्रदेश में इंतजार की घड़ियां आखिरकार खत्म हुई। 18 से 44 साल वालों के लिए वैक्सीन की पहली खेप देहरादून पहुँच गई है। जिसके बाद सचिव अमित सिंह नेगी ने कहा कि 10 मई यानी कल से से 18+ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू करा दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ ही selfregistration.covin.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य होगा। पीएम मोदी ने 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीके का ऐलान किया था। टीका ना होने के कारण तीरथ सरकार इसको उत्तराखंड में शुरू नहीं कर पाई थी ना ही सही तारीख शुरू करने की बता पा रही थी। यह टीका 50 लाख लोगों को मुफ्त लगेगा टीके निर्धारित स्थानों पर लगाए जाएंगे। इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए cowin पोर्टल पर जाना होगा, पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा। कोविन या आरोग्य सेतु के माध्यम से ही सेल्फ रजिस्ट्रेशन हो सकेगा या फिर एडवांस अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी को विन पोर्टल पर बताई गई है। वैक्सीन में देरी होने और कोरोनावायरस के आँकड़े आए दिन बढ़ने से लोगों में बहुत चिंता है। वह जल्दी से जल्दी अपना टीकाकरण चाह रहे हैं दूसरी तरफ ना तो टीके लग रहे थे और ना ही टीकाकरण शुरू होने की तारीख बताने की सूरत में राज्य सरकार थी। वहीं अब 1 लाख टीके आ जाने से सरकार कुछ तो राहत की सांस ले पाएगी। हालांकि केंद्र सरकार ने अभी इतनी कम मात्रा मैं टीका उपलब्ध कराया है कि उसको ऊंट के मुंह में जीरे के समान कहा जा सकता है। 13 जिलों के 50 लाख लोगों के लिए यह बहुत ही कम मात्रा है इसको सिर्फ कुछ ना होने से कुछ होना बेहतर माना जा सकता है।