Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

ग़ैरसैण विकास के लिए तैयार होगा मास्टर प्लान, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किए आदेश

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए सरकार ने ध्यान केंद्रित किया है। इस कड़ी में गैरसैंण का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति इस माह के आखिर में गैरसैंण का निरीक्षण करने जाएगी।मौजूदा सरकार ने पिछले वर्ष मार्च में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था। इसके बाद इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई थी। राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए गैरसैंण का विकास करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही गैरसैंण का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गई। यह समिति गैरसैंण के विकास से जुड़े विभिन्न मसलों पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
प्रभारी सचिव वी षणमुगम के अनुसार गैरसैंण के विकास को गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। गैरसैंण विकास परिषद के माध्यम से वहां सड़क, पानी, बिजली, खेल मैदान आदि से संबंधित 146 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 39 पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि गैरसैंण के नियोजित विकास के मद्देनजर विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों को उच्च स्तरीय समिति में शामिल किया गया है। यह समिति का इस माह के आखिर में गैरसैंण का निरीक्षण प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *