रायपुर ब्लॉक कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष बने राहुल पंवार, रॉबिन
देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की संस्तुति पर रायपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय प्रताप मल द्वारा रायपुर विधान सभा के युवा ऊर्जावान संघर्षशील नेता पूर्व बी डी सी सदस्य राहुल पंवार रोबिन को रायपुर ब्लॉक कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सूरत सिंह नेगी, महेश जोशी, मंजू तोमर, आदि मौजूद थे । ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद रॉबिन ने संगठन के वरिष्ठ नेताओ का नई ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही वादा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में रायपुर विधानसभा सीट के साथ हाई संगठन की तरफ़ से दी जाने वाली हर ज़िम्मेदारी को निष्ठापूर्वक पूरा करने का प्रयास करेंगे।