Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक बनेंगे दर्शक और पत्रकार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ किया है कि 23 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र विधान भवन में ही आयोजित होगा उन्होंने कहा कि सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए सदन में विधायकों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी 40 विधायक सभा मंडप में बैठेंगे जबकि 31 के लिए दर्शकों और पत्रकार दीर्घा में बैठने की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से चर्चा कर के इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा कोरोना काल में सुरक्षित शारीरिक दूरी की अनिवार्यता को देखते हुए विधानसभा के मानसून सत्र के आयोजन स्थल को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही थी कारण यह कि सभा मंडप में विधायकों के लिए बैठने की जगह सीमित है। सत्र के दौरान सुरक्षित दूरी के मानकों का अनुपालन कैसे होगा यह चिंता सता रही थी इसे देखते हुए पत्रकार व दर्शक दीर्घा तक सभा मंडप का विस्तार विधानसभा से बाहर शहर में सत्र आयोजित करने जैसे अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा था हालांकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का भी कहना था कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्र विधान भवन में ही हो यह प्रयास किया जा रहा है उनका कहना था कि इसमें कुछ व्यक्तियों को कष्ट जरूर होगा मगर उनका सहयोग भी लिया जायेगा साथ ही अन्य विकल्प खुले रखे जाने की बात उन्होंने कही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *