एक हसीना-तीन दिवाने, हक़ जताने के चक्कर में पहुँच गए जेल
फ़िल्मी स्टाइल में एक लड़की पर हक़ जमाने वाले तीन दीवानो की जेल में कटी रात। मामला देहरादून के विकासनगर क्षेत्र का है। जहाँ एक ही लड़की से प्यार के चक्कर में तीन युवक आपस में गुथमगुथा हो गए। मोहल्ले के बीचो बीच हुई युवकों की भिड़ंत की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग के आरोप में हवालात में डाल दिया। जिसके बाद युवकों को पूरी रात हवालात में ही गुजारनी पड़ी। तीनों युवकों को शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें सुबह जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कोरूवा तहसील चकराता निवासी युवक, शमेश कॉलोनी निकट गुरु नानक मिशन इंटर कॉलेज विकासनगर निवासी युवक और विशाल कॉलोनी डाकपत्थर निवासी युवक, एक ही लड़की से प्यार करने लगे। वहीं बीते मंगलवार की शाम को विकासनगर स्थित एक मोहल्ले के पास तीनों लड़की पर अपना हक जताते हुए आपस में उलझ गए। जहाँ तीनों के बीच खूब लात-घूंसे भी चले। हल्ला सुन कर आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन, वे नहीं माने। इस पर पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और तीनों के शांतिभंग में चालान काटे गए।