Friday, October 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

डाक्टर्ज़ डे पर चिकित्सकों का सम्मान

देहरादून- महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना महामारी में आम जनता की सेवा में लगे चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 


इस अवसर पर लालचन्द शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा बिना डरे और बिना रूके जनता की सेवा की जा रही है उसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस घडी में हम सभी को एकजुट होकर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर जनता सरकार के आदेशों का पालन करते हुए अपने घरों में सुरक्षित है वहीं चिकत्सकों एवं चिकित्स कर्मियों द्वारा लगातार अपनी सेवायें दी जा रही हैं। लालचन्द शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार चिकित्सा कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों तथा सफाई कर्मियों द्वारा बिना रूके जनता की सेवा की जा रही है उसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। सम्मानित जाने वाले चिकित्सकों में डाॅ0 संजय जैन, डाॅ0 एच.वी. खन्ना, डाॅ0 आर.एस. असवाल, डाॅ0 आर.के.एस. अहलूवालिया, डाॅ0 ललिता प्रसाद, डाॅ0 रश्मि शुक्ला, डाॅ0 शिवानी ध्यानी, डाॅ0 हिना परवीन शामिल थे।
इस अवसर पर राजीव पुंज, राजेश शर्मा, मोहित ग्रोवर, कैलाश बाल्मीकि, आशीष देसाई, दीवान बिष्ट, महेश शर्मा, हरचरण सिंह, आशीश पंवार, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *