सिटी बस में सवार होकर दफ़्तर पहुंचे डीएम देहरादून डॉक्टर आर राजेश कुमार, सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जनता से मांगे सुझाव
देहरादून_ राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। ऐसे में सड़को को बेहतर करने के साथ ही सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को भी स्मार्ट किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून में संचालित की जा रही स्मार्ट बस में जिलाधिकारी देहरादून और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट देहरादून के सीईओ डॉ आर राजेश कुमार ने सफर करते हुए यात्रियों से बातचीत की है।
वहीं जिलाधिकारी ने यात्रियों से स्मार्ट सिटी देहरादून की बस सेवा में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे। आईएसबीटी से तहसील चौक तक स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रीक बस में सफर करते हुए डीएम देहरादून ने रास्ते में ट्रैफिक की समस्या और भीड़भाड़ वाले इलाकों को लेकर भी जनता से बातचीत की है।