Friday, October 11, 2024
Latest:
पर्यटन

चारधाम यात्रा का हुआ आग़ाज़

देहरादून- कोरोना काल में सबसे बड़ा संकट चारधाम यात्रा के संचालन से परिवार चलाने वाले लोगों पर पड़ा है। मई माह के पहले हफ़्ते में मंदिरो के कपाट खुल चुके थे। लेकिन यात्रा का शुभारम्भ नहीं हो पाया। वहीं अब राज्य सरकार ने उत्तराखंडवासियों के लिए  यात्रा को खोलने के आदेश कर दिए है। केंद्र सरकार से धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट मिलने के बाद यात्रा के लिए तैयारियाँ पूरी होने का दावा किया जा रहा है। यात्रा पर जाने से पहले देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बीकेटीसी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया है। इसके साथ ही श्रद्दालुओं को राज्य के निवासी होने का प्रमाण भी देना होगा। साथ में सुरक्षित शारीरिक दूरी के अनुपालन और मास्क पहनने की भी अनिवार्यता होगी।यात्रा के मद्देनज़र बोर्ड का कहना है की उसकी तैयारी पूर्ण है, बदरीनाथ में 600 और केदारनाथ में 50 यात्रियों के ठहरने के इंतज़ाम की बात की जा रही हैं। इसके उलट अभी गंगोत्री और यमनोत्री में यात्रा को लेकर  लेकर चल रहे विरोध पर सबकी निगाहें लगी हैं गौरतलब है की गंगोत्री और यमनोत्री में तीर्थ पुरोहित यात्रा का विरोध कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *