मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा, पिथौरागढ़ के कई ग्रामीण क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री ने किया दौरा
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल आज जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के आपदाग्रस्त गांवों मे ग्वालगाँव, नौगाँव एवं फुलबस्ती पहुँच आपदा प्रभावितों का हाल जाना। साथ ही दर्जनो प्रभावित परिवारों के विस्थापन की त्वरित कार्यवाही बिजली, पेयजल, सड़क व्यवस्था साथ सम्पूर्ण आपदाग्रस्त क्षेत्र की भूगर्भीय जाँच करने हेतु भूवैज्ञानिको, पुलिस-प्रशासन, पेयजल, विधुत, ग्रिफ एवं लो०नि०वि० के अधिकारियों को मौक़े पर निर्देशित किया। आपदाकाल में राज्य सरकार हरसंभव सहयोग हेतु तत्पर है।