UJVNL बोर्ड बैठक
राज्य में जल्द त्यूणी जलविद्युत परियोजना और प्लासु जल विद्युत परियोजना पर काम शुरू होने जा रहा है।इन दोनों जलविद्युत परियोजनाओं से उत्तराखंड को करीब 150 मेगावाट बिजली मिलेगी साथ ही लॉक डाउन के कारण रुके प्रोजेक्ट पर भी काम जल्द शुरू होगा तो वहीं 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना से बिजली उत्पादन का समय भी मार्च 2021रखा गया हैं सहित 23 प्रस्ताव पर मंगलवार को हुई यूजेवीएनएल की 98 बोर्ड बैठक में मुहर लगी।आपको बतादें लॉक डाउन के बाद उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम की मंगलवार को 98वीं बोर्ड बैठक हुई । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू हुई बैठक में बैठक में 23 प्रस्ताव रखे गए। जसमे से कही प्रस्ताव पर मुहर लगी- संदीप सिंघल, एमडी यूजेवीएनएल।