Friday, October 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का साईकिल प्रर्दशन, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ विपक्ष का घेराव

देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा में आयोजित मानसून सत्र में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने आज साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। आज प्रदेश में बढ़ती #महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने नेहरू काॅलोनी स्थित चंचल चौक से विधानसभा भवन के मुख्य द्वार तक साइकिल रैली का आयोजन किया। इस रैली के माध्यम से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भावों में अप्रत्याशित वृद्धि की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।

विपक्ष के तमाम विधायक और नेता साइकिल चलाकर प्रदर्शन करते हुए विधानसभा तक पहुंचे। वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से महंगाई की मार पड़ रही है ऐसे में आप साइकिल चला कर ही इस महंगाई से बच सकते हैं। उनके अनुसार न केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनता को राहत देने को तैयार है, ऐसे में बस जनता की जेब पर डाका डालना दोनों सरकारों का मकसद रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *