Monday, April 28, 2025
Latest:
उत्तराखंड

जनता को शुद्ध पानी पिलाना हमारी प्राथमिकता, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया वॉटर एटीएम का निरीक्षण

उत्तराखण्ड प्रदेश के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने देहरादून शहर में लगे वाटर एटीएम का निरीक्षण कर संबंधित कंपनी के अधिकारियों को उत्तराखंड के अन्य शहरों में भी वाटर एटीएम स्थापित करने के निर्देश दिए है। ताकि आम जनता को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिल सके। गौरतलब है कि देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत नई सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। उसी कड़ी में जगह जगह स्थापित होने वाले वॉटर एटीएम भी खास है। लेकिन इन वाटर एटीएम में पीने के पानी की गुणवत्ता का खास ख्याल रखने की भी जरूरत है। जिसको देखते हुए प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने देहरादून शहर में लगे स्मार्ट वाटर एटीएम का निरीक्षण तो किया ही। साथ में एटीएम से निकलने वाले पानी को खुद पीकर उसकी गुणवत्ता की भी जांच की है।

जिससे किसी भी तरह की लापरवाही की कोई गुंजाइश न रहे। साथ ही वाटर एटीएम स्थापित करने वाली कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया की गुणवत्ता पूर्ण पीने का पानी पिलाना हमारी प्राथमिकता में है। इसमें कोई भी लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। वहीं देहरादून के बाद प्रदेश के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाको में भी इस तरह के वाटर एटीएम स्थापित कर हम जनता को बड़ी राहत दे सकते है। उस दिशा में भी कार्यदाई संस्था और कम्पनी काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *