खटीमा से होगा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का श्रीगणेश, 03 सितंबर को राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन कर शुरू होगी यात्रा
नेता प्रतिपक्ष Pritam Singh ने आज दिल्ली में प्रदेश प्रभारी Devender Yadav, सहप्रभारी Dipika Pandey Singh व पीसीसी अध्यक्ष Ganesh Godiyal के साथ ऋषिकेश में हुए मंथन शिविर की समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी 3 सितम्बर से होने वाली पहले चरण की “परिवर्तन यात्रा” का शुभारंभ खटीमा से उत्तराखण्ड आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर, काशीपुर, बाज़पुर, गदरपुर होते हुए 6 तारीख को रुद्रपुर में समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।