Wednesday, October 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

नाई ने काटी पंडितजी की चोटी, नेहरू कॉलोनी थाने में हो गया मुकदमा दर्ज़

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र  से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जी हां, मामला नवादा क्षेत्र का है जहां बाल कटवाने गए पंडित जी की चोटी को नाई ने काट डाला। हालांकि इसकी जानकारी पंडित जी को तब हुई जब पंडित जी घर पहुच कर अपने बाल धुलने लगे। जिसके बाद गुस्से में पंडित जी ने थाने में पहुच कर शिकायत दे डाली। लिहाजा पुलिस ने भी अब शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। घर पहुंचकर जैसे ही पंडित जी को पता चला कि बार्बर ने उनकी चोटी काट दी है, वो वापस बार्बर शॉप पहुंचे। सैलून में पंडित जी ने जमकर हंगामा काटा। लगे हाथ नाई ने पंडित जी से माफी भी मांगी। इसके बाद भी पंडित जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पंडित जी बार्बर की बात सुनने को राजी नहीं थे। चोटी कटने से पंडित जी इतने आहत हुए कि वो सीधे थाने जा पहुंचे। पंडित जी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पंडित जी की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पंडित जी नवादा के रहने वाले है उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार को वो भावेश जेंट्स पार्लर में बाल कटवाने गए थे। बाल काटने के बाद भावेश ने पंडित जी के सिर में मेहंदी भी लगाई। इसके बाद पंडित जी घर चले गए। असली मामला यहीं से बढ़ा। दरअसल, जब पंडित जी नहाने गए और उन्होंने सिर पर लगी मेहंदी धोई तो चुटिया हाथ पर नहीं आई। पहले तो पंडित जी हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद उनकी समझ में पूरा माजरा आया। पंडित जी को अहसास हो गया कि बार्बर ने उनकी चुटिया काट दी है। जिसके बाद पंडित जी ने नेहरू कॉलोनी थाने में बार्बर के खिलाफ शिकायत दी है। थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पंडित जी की तहरीर के आधार पर बार्बर भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *