बद्रीनाथ धाम परिसर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, कोरोना के चलते जब किसी को धाम जाने की नही है अनुमति, तो फिर आप के नेता कैसे पहुंचे बद्रीनाथ धाम ?
देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ धाम परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की ओर से हक-हकूकधारियों को चारधाम से दरकिनार किया जा रहा है। वे सरकार के सम्मुख अपना पक्ष तक नहीं रख पा रहे हैं। आप नेता भगवती प्रसाद मैंदोली ने कहा कि यदि सरकार ने स्थानीय लोगों की मांग पर बोर्ड को भंग नहीं किया तो पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर देगी। इस मौके पर आप युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष सूरज कोहली, रघुनाथ राणा, विनीत सनवाल, अनूप पंवार, देवेश राणा, सूरज पंवार, सूरज मेहता, आशीष, श्रीराम डिमरी आदि मौजूद थे। वहीं आम आदमी पार्टी के बद्रीनाथ धाम परिसर में प्रदर्शन करने से विवाद भी बढ़ गया है। बीजेपी नेता और बद्रीनाथ धाम के पुजारी धीरज पंचभैय्या का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए पंडा पुरोहितों को तो बद्रीनाथ धाम जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। इधर आम आदमी पार्टी के नेता मंदिर परिसर में बैठकर देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे है, यह कहां का न्याय है। सरकार से सवाल करते हुए पंचभैय्या ने कहा की आप के पूरे प्रदर्शन के दौरान बद्रीनाथ धाम का पुलिस प्रशासन, चमोली जिले का पुलिस प्रशासन क्या कर रहा था। किसने आम आदमी पार्टी के नेता को परमिशन दी कि वो धाम परिसर में बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी करे। इसकी गहनता से जांच होनी चाइए, जब बद्रीनाथ धाम में किसी को जाने की अनुमति नहीं है तो फिर आप पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ को क्यों धाम तक जाने की अनुमति दी गई।