कैबिनेट बैठक में गूंजा ऊर्जा कर्मियों की हड़ताल का मुद्दा, पूर्व मुख्यसचिव इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समिति का गठन
ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल की गूंज सचिवालय में आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में भी सुनाई दी है। जहां ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की मांग पर कैबिनेट ने संज्ञान लेकर पूर्व मुख्यसचिव इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ऊर्जा कर्मियों के अलावा कई अन्य विभागों के कर्मचारी भी वेतन विसंगति को लेकर आवाज उठा रहे है। साथ ही बैठक में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने पुरजोर तरीके से ऊर्जा कर्मियों के हड़ताल पर जाने का मुद्दा उठाया। जिसकी गंभीरता को देखते हुए राज्य कैबिनेट ने पूर्व मुख्यसचिव इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में चार सदस्य समिति का गठन किया है। जो अधिकतम तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगी।