Saturday, April 26, 2025
Latest:
उत्तराखंड

अनुशासित पुलिस के परिजनों को क्यों सड़क पर उतरने को होना पड़ा मजबूर, सरकार और अधिकारियों की अपील का भी नही दिखा असर

पिछले कई दिनों से अंदरखाने साइलेंट तरीके से चल रहा ग्रेड पे मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। तमाम दलीलों और मान मनौवल के बावजूद उत्तराखंड पुलिस के जवानों के परिजन, ग्रेड पे के मसले को लेकर सड़को पर उतर गए है। आज सैकड़ो की संख्या में पुलिस जवानों के परिजनों ने राजधानी के गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया। इससे एक बात साफ हो गई है की अपने हक की आवाज उठा रहे उत्तराखंड पुलिस के जवानों, परिजनों में ग्रेड पे के मामले पर तमाम दलीलों और अपीलों का कोई असर नहीं दिखा। राजधानी देहरादून में रविवार को तेज बारिश के बीच पुलिस परिजनों ने गांधी पार्क पहुंचकर पहले सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया फिर जमकर नारेबाजी भी की। हाथों में तख्तियां लेकर महिलाएं गांधी पार्क पहुंची। इस बीच सीओ सिटी और प्रदर्शन में शामिल होने आए एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बीच एक बैनर लगाने को लेकर नोकझोंक भी हुई। आपको बताते दे कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार खुद इस मामले को बेहद संजीदगी से शासन स्तर पर लगातार उठा रहे हैं और मामले का हल निकाले जाने के लिए पैरवी भी कर रहे हैं।

सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल ने खुद कुछ दिन पहले बयान जारी कर जल्द से जल्द हल निकाले जाने का भरोसा दिया था। तो वहीं कल ही एसएसपी देहरादून ने भी अपील जारी करते हुए सभी से संयम बरतने की अपील की थी। लेकिन इन तमाम बातों को दरकिनार करते हुए पुलिस कर्मियों के परिजन आज गांधी पार्क में थे और ये उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है जब अनुशासित पुलिस फोर्स के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अपने परिजनों को सड़कों पर उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *