उत्तराखंड कांग्रेस की चुनावी टीम तैयार, हरदा ने नए पदाधिकारियों को दी बधाई
उत्तराखंड कांग्रेस की चुनावी टीम पूरी तरह से तैयार हो गई है। ऐसे में कैंपेन कमेटी का नव नियुक्त अध्यक्ष हरीश रावत को बनाया गया है। साथ ही अब सभी अब यह भी मान कर चल रहे हैं कि हरीश रावत ही 2022 में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे होंगे। भले ही सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा ना की गई हो, लेकिन राजनेतिक गलियारों में चर्चा इसी बात की हो रही है। दूसरी तरफ हरीश रावत ने गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को उनको नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। हरीश रावत ने कहा कि” श्री Ganesh Godiyal जी उत्तराखंड प्रदेश के नये अध्यक्ष और श्री Pritam Singh, प्रदेश कांग्रेस के विधानमंडल दल के नये नेता, मैं दोनों को और उनके सहयोगियों के रूप में उनकी सारी चुनाव से जुड़ी हुई टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूंँ और Devender Yadav जी का बहुत हार्दिक धन्यवाद करता हूंँ कि उन्होंने बड़ी मेहनत परिश्रम करके एक टीम खड़ी कर दी, जिसके लिए वो उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से धन्यवाद के पात्र हैं।”