Wednesday, October 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देवस्थानम बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बड़ा बयान, कहा- उच्च स्तरीय कमेटी करेगी सभी पक्षों से बात

उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सरकार देवस्थानम बोर्ड एक्ट में संशोधन के पक्ष में है इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जा रही है यह कमेटी सभी से चर्चा के बाद अपनी संस्तुति देगी इसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा सीएम ने कहा कि तीर्थ पुरोहित लगातार देवस्थानम बोर्ड को लेकर उनसे बात कर रहे हैं धामी ने कहा कि बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों वह हक हकूक धारियों में संशय बना हुआ है उन्हें लग रहा है कि सरकार मंदिरों पर अपना अधिकार करना चाह रही है सीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य मंदिरों को धामों में बेहतर व्यवस्थाएं मनाना है राज्य के लिए चार धाम यात्रा आर्थिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण है राज्य के सभी वर्गों का और विकास उससे जुड़ा है उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस आर्थिक गतिविधि को नया आयाम देते हुए स्थानीय व्यवसायियों वह हक हकूक धारियों के हक पर प्रतिकूल प्रभाव ना पढ़ने दिया जाए सभी हित धारकों से हमने विचार विमर्श किया है हमारी सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर सकारात्मक परिवर्तन के पक्ष में है वही गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के चार धाम देवस्थानम बोर्ड पर उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का आश्वासन दिए जाने का स्वागत किया है गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि बोर्ड पर पुनर्विचार के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन होते ही वह अपना आंदोलन समाप्त कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *