देवप्रयाग क्षेत्र में गुलदार का आतंक, घर के बाहर बर्तन साफ कर रही महिला पर किया हमला, मौत
देवप्रयाग- टिहरी जनपद के देवप्रयाग क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंडोलाखाल क्षेत्र के छाम सिरवा गांव में गुलदार की शिकार महिला का अधखाया शव घर से लगभग आधा किमी दूर जंगल से बरामद हुआ है। बीते रोज घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला को गुलदार उठा ले गया था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए वन विभाग की ओर से यहां जॉय हुकिल सहित तीन शूटर को तैनात किया गया हैं।