बड़ी ख़बर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुलदस्ता लेने से किया मना, हरेला पर्व के मंच से की घोषणा
देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी का अंदाज़
बोले डीएम दून साहब ने आज करीब 5 लाख पेड़ लगवाए
अच्छी बात है लेकिन सरंक्षण सब करेंगे
यहां कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति 1 हज़ार पौधों के सरंक्षण करेंगे
सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले मुझे तमाम गुलदस्ते दिए गए
सीएम पुष्कर धामी बोले अब मुझे गुलदस्ता न भेंट करके मुझे भेंट में छोटा से कोई पेड़ दे देना, जिसको हम लगाने का काम करेगें और इससे पर्यावरण का संरक्षण भी होगा।