24 घंटे के भीतर पद से हटाए गए धामी सरकार के नए PRO, शासन की तरफ से नियुक्ति आदेश रद्द करने का आदेश जारी
देहरादून_ उत्तराखण्ड प्रदेश की नव नियुक्त पुष्कर सरकार में एक के बाद एक बड़े फैसले हो रहे है। बीते रोज देर शाम को मुख्यमंत्री धामी की टीम में तीन लोगो को जन संपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्त करने के आदेश शासन की तरफ से जारी किए गए। लेकिन वहीं 24 घंटे के भीतर ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के तीन नए पीआरओ को हटाने के आदेश भी शासन की तरफ से जारी हो गए है। तीन नए पीआरओ मुलायम सिंह रावत, सत्यपाल सिंह, राजेश सेठी की तैनाती वाला आदेश निरस्त कर दिया गया है। वहीं अब इन आदेशों को लेकर कई चर्चाएं एकाएक शुरू हो गई है।