Airtel को UPCL का नोटिस, बिजली पोल से 03 दिन के भीतर हटाओ संचार केबल
देहरादून। एयरटेल भारती कंपनी को उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने नोटिस जारी किया है। उपखंड अधिकारी निरंजनपुर अर्चित भट्ट की ओर से कंपनी को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 25 जून को निरंजनपुर में विद्युत पोल पर संचार केबल के कारण भीषण आग लग गयी थी। वहीं कई और जगह पर भी इस तरह पोल पर संचार केबल डाली गई है जो कि विद्युत अधिनियम का उल्लंघन है। जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कंपनी 3 दिन में केबल हटाने का काम करे अन्यथा उचित कार्यवाही विभाग की तरफ से की जाएगी।