अबकी बार युवा सरकार के साथ युवा मोर्चा उतरा मैदान में, उत्तरकाशी में तीन दिन के प्रवास में बनाई रण नीति
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल के 3 दिवसीय उत्तरकाशी प्रवास के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रणनीति बनाई गई है। जनपद उत्तरकाशी में BJYM के जिला पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए और संगठन के आगामी आने वाली कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पर चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, प्रदेश महामंत्री रंजन बर्ग़ली, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पंत ,महानगर अध्यक्ष देहरादून अंशुल चावला, प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत, प्रदेश मंत्री दिव्या राणा प्रवास में साथ चल रहे ज़िला अध्यक्ष उत्तरकाशी हरीमोहन और व उनकी पूरी कार्यकारणी शामिल रही। वहीं सभी ने उत्ततरकाशी जनपद मे आयोजिता कर्यक्रम की हार्दिक शुभकामनाएं व हार्दिक बधाई दी।
#अबकी #बार #युवासरकार
युवासरकार 60 के पार..!!!