मुख्यमंत्री आवास पर 10 जुलाई को कांग्रेस का प्रदर्शन, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने संभाला मोर्चा
देहरादून- कांग्रेस ने 10 तारीख को मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारियां तेज कर दी है। दिनभर पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपने सहयोगी धीरेंद्र प्रताप, सूर्यकांत धस्माना, विजय सारस्वत, लालचंद शर्मा, नवीन जोशी, राजेंद्र शाह, याकूब सिद्दीकी आदि नेताओं के साथ राज्य भर में पार्टी नेताओं से संपर्क किया और इस प्रदर्शन को भव्य बनाने के लिए वाद्य यंत्र के साथ तमाम लोगों को आने के निर्देश दिए। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि पार्टी 2022 के चुनाव में रणभेरी बजाने के लिए कटिबद्ध और उन्हें पूरी उम्मीद है प्रीतम सिंह और हरीश रावत के नेतृत्व में पार्टी ऐतिहासिक बहुमत हासिल करें गी। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि आज उनकी पार्टी के शीर्ष नेता हरीश रावत से भी टेलीफोन पर बात हुई और उन्हें उम्मीद है कि चार-पांच दिन में पूरी तरह से स्वस्थ होकर वे फिर तेजी से पार्टी के पक्ष में अपना अभियान जारी रखें गे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पार्टी के केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव स्वयं देहरादून में 10 जुलाई को मौजूद रहेंगे।