कांवड़ यात्रा 2021 पर लगी रोक हटा सकती है पुष्कर सरकार, शाम 04 बजे होने वाली बैठक पर सबकी निगाहें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर बाद 4:00 बजे कांवड़ मेले के संबंध में बैठक लेंगे। जिसके बाद उम्मीद है कि कांवड़ यात्रा 2021 पर लगी रोक को हटाया जा सकता है। आपको बता दे कि तीरथ सरकार ने कावड़ यात्रा पर 30 जून को बाकायदा आदेश जारी कर रोक लगा दी थी।
लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर वार्ता के बाद उम्मीद जताई जाने लगी थी कि जल्द ही कावड़ यात्रा को शुरू किया जा सकता है ऐसे में आज की महत्वपूर्ण बैठक इसी से संबंधित होगी। संभव यह भी है कि सरकार कावड़ यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा सकती है।