मुख्यमंत्री तीरथ ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र- सूत्र, गंगोत्री सीट पर उपचुनाव को लेकर लिखी चिट्ठी
राजनेतिक सूत्रों के हवाले से बडी खबर। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चुनाव आयोग को गंगोत्री सीट पर उपचुनाव के लिए पत्र लिखा है। जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से उपचुनाव की अनुमति मिलती है, तो उसके बाद ही उत्तराखंड में उपचुनाव कराया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर 9 सितंबर के बाद तीरथ सिंह रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे। मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ये तीरथ सिंह रावत के लिए बेहद अहम चुनाव होगा। रामनगर में आयोजित बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के तुरंत बाद सीएम तीरथ को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था। जिसके बाद से ही प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थी। हालांकि, दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के सामने आगामी चुनाव और चिंतन शिविर में हुए निर्णयों को रखने जा रहे हैं।