Friday, October 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ़्यू के बीच आज से मिली राहत, शाम 07 बजे तक खुलेंगे बाज़ार, पर्यटन गतिविधियों को भी मिली राहत

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं। प्रदेश में दिनांक 29 जून की प्रातः 06 बजे से 06 जुलाई की प्रातः 06 बजे तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान समस्त सब्जियों की दुकानें, दूध की डेयरियां, मिठाई की दुकानें एवं फूलों की दुकानें दैनिक रूप से खुलेंगी (प्रातः 08ः00 बजे से सायं 0700 बजे तक)।

समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) दिनांकः 29 एवं 30 जून 2021, 01, 02, 03, एवं 05 जुलाई 2021 (क्रमशः मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार) को प्रातः 08ः00 बजे से सायं 07ः00 बजे तक खुले रहेंगे परन्तु समस्त सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी।

जिम कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

होटल, रेस्तरां, भोजनालयों और ढ़ाबों के केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ डायनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *