उत्तराखंड में मनरेगा में एक दिन में बढ़े 16 हजार लोग, करीब 3.80 लाख श्रमिक इस योजना में शामिल
उत्तराखंड में मनरेगा में एक दिन में बढ़े 16 हजार लोग, करीब 3.80 लाख श्रमिक इस योजना में शामिल
देहरादून। मनरेगा के तहत काम करने वालों की संख्या में एक ही दिन में 16 हजार का इजाफा हुआ है। अब करीब 3.80 लाख श्रमिक इस योजना में शामिल हो गए हैं। मनरेगा के राज्य नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 16 हजार लोग इस योजना से जुड़े।
अब भी सबसे अधिक संख्या टिहरी जिले की ही है। यहां करीब 73 हजार श्रमिक मनरेगा से जुड़े हैं। करीब 26 हजार ऐसे श्रमिक हैं जिनको नया जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया। इसमें से करीब 19 हजार को काम भी उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा मांग आधारित योजना है, लिहाजा काम की मांग करने पर काम भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
बुधवार तक इस योजना से करीब 3.64 लाख लोग जुड़े थे। योजना को इस तरह से हाथों हाथ लिया जाना प्रदेश सरकार को भी भा रहा है। कृृृषि विभाग की ओर से अब कृषि के कार्य को भी मनरेगा में शामिल कराने की कोशिश की जा रही है। ऐसा हुआ तो प्रदेश में मनरेगा के तहत काम करने वालों की संख्या में खासा इजाफा हो सकता है।