Thursday, October 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

SDRF के खोजी दल को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रेकरूट पर लापता हुए विदेशी ट्रेकर सहित 02 ट्रेकरों को SDRF टीम ने सुरक्षित खोजा

कल देर रात्रि SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि घांघरिया हेमकुंड ट्रेकरूट में 2 विदेशी सहित कुल 4 ट्रेकर ट्रेकिंग हेतु निकले थे, जिनमे से दो सकुशल वापस आ गए है किंतु एक फॉरेनर ट्रेकर सहित 02 ट्रैकर लापता हो गए है जिनसे कोई संपर्क नही हो पा रहा है। जिस स्थिति में आज अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड पुलिस के आदेशानुसार सेनानायक SDRF के दिशानिर्देशन में पांडुकेश्वर में व्यवस्थित SDRF टीम प्रातः ही समय लगभग 5:00 बजे HC मंगल सिंह भाकुनी के हमराह एवं स्थानीय पुलिस के साथ तत्काल उक्त ट्रैकरों की सर्चिंग हेतु हेमकुंड ट्रेकरूट पर रवाना हुईं। ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त क्षेत्र उच्च हिमालयी क्षेत्र है जहां ट्रेक रुट से हटने पर या अस्वस्थता की स्थिति में अथवा प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थिति होने पर किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता था। आज समय लगभग 1500 बजे SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज द्वारा सेटेलाइट फ़ोन के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि आज गहन सर्चिंग के उपरांत दोनों ट्रेकर हेमकुंड के करीब मिल गए है, जो पूरी तरह स्वस्थ नही है तथा घबराए भी हुए थे। उक्त दोनों ट्रेकर 1. हरप्रीत age 29 year पंजाब 2. अलिओशा age 35 year सोलोविनिया, को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित वापिस लाया जा रहा है। sdrf के द्वारा अपनी स्थापना के पश्चात अनेको बार विदेशी ट्रेकरों सहित अनेक ट्रेकरों का रेस्कयू किया है वे रेस्क्यूर जो मार्ग भटकाव, अस्वस्थता या विपरीत मौसम के चलते हिमालयी क्षेत्रों में लापता हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *