Friday, October 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मानसून सीज़न को देखते हुए शासन-प्रशासन हुआ सतर्क, मॉक ड्रिल कर परखी अपनी तैयारी

मानसून सीज़न को देखते हुए टिहरी जनपद में SDM कीर्तिनगर के नेतृत्व में मूल्यागांव के समीप भूस्खलन और गाड़ी गिरने की मोचक ड्रिल आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न आवश्यक विभाग जैसे राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, पुलिस, SDRF, अग्निशमन एवं लोनिवि/एनएच आदि विभाग मौजूद थे। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते तहसील देवप्रयाग व कीर्तिनगर के मध्य इसका आयोजन किया गया।

जिससे दोनों तहसील की टीम इसमे प्रतिभाग कर सकें व उनकी तैयारी देखी जा सके। SDRF द्वारा रेस्क्यू आपरेशन की ड्रिल की गई व अन्य विभागों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई। देवप्रयाग व कीर्तिनगर के पुलिस थानों की टीम के सभी उपकरण चेक किये गए व उनके द्वारा भी रेस्क्यू में हिस्सा लिया गया। अग्निशमन टीम द्वारा ड्रिल के दौरान पेड़ में लगी आग बुझाई गई। चिकित्सको द्वारा आग में जले व अन्य घायलो की मरहमपट्टी की गई व ससमय अस्पताल रेफर किया गया। पशु चिकित्सकों के द्वारा एक गाय व बकरी का इलाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *