उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच जल्द सुलझेगा मसला, मुख्यमंत्री तीरथ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई फ़ोन पर बातचीत
कोरोना महामारी में घटती मरीज़ों की संख्या को देखते हुए अब उत्तराखंड रोडवेज़ ने अन्य राज्यों में भी अपनी बसो का संचालन शुरू करने की कार्यवाही तेज कर दी है। उम्मीद है कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में उत्तराखंड की बसों के प्रवेश पर लगी रोक जल्द खत्म हो सकती है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर इस सिलसिले में बात की है। मुख्यमंत्री तीरथ का कहना है कि यूपी की बसें नियमित रूप से उत्तराखंड की सीमा तक आ रही है, तो फिर भला उत्तराखंड की बसों पर रोक क्यों ? वहीं सूत्रों की माने तो दोनो मुख्यमंत्रियों के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। मुमकिन है कि एक जुलाई से उत्तरप्रदेश में उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन शुरू हो जाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के साथ रोडवेज के हालात पर भी विस्तार से चर्चा की है। वहीं इस बैठक में परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, एमडी-रोडवेज अभिषेक रोहिला, जीएम-दीपक जैन आदि अधिकारियों से उन्होंने अपडेट लिया। उत्तराखंड परिवहन की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए सीएम ने बैठक के बीच में ही वित्त सचिव अमित नेगी से भी चर्चा की है।