देहरादून में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू, गर्मी से मिली राहत
देहरादून में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू, गर्मी से मिली राहत
राजधानी देहरादून में अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे दून वासियों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली। आज सुबह 11 बजे के बाद मौसम ने अपना रुख बदला और आसमान में काले बादल छा गए। जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे सकते हैं। कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और टिहरी में कुछ जगह तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।