Wednesday, September 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात से ख़तरे में जान, कहीं बंद होने लगी सड़के तो कहीं नदियाँ अपने उफान पर

उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदो ख़ासकर चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की तरफ़ से घोषित किया गया है। वहीं नैनीताल व चम्पावत ज़िले में भी कहीं कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इनके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बारिश की आशंका है। वहीं उत्तराखंड प्रदेश में 22 जून तक लगातार बारिश का सिलसिला बना रहने की उम्मीद  है। उत्तराखंड में मानसून की एंट्री हो चुकी है, ऐसे में पहाड़ी इलाक़ों में  सड़के बंद होने और नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी सूचनाए है। वहीं शासन प्रशासन की तरफ़ से भी लगातार आम जनता को अलर्ट किया जा रहा है। लेकिन बड़ी बात यह भी है कि पहाड़ में बरसती आसमानी आफ़त और नदियों में उफनते पानी के बहाव को देखकर आम जन के मन में दहशत का माहौल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *