उत्तराखंड

बड़ासी पुल दुर्घटना पर शासन ने दो दिन में माँगी विभाग से रिपोर्ट, रिपोर्ट के आधार पर बड़ी कार्यवाही होना लगभग तय

देहरादून- राजधानी दून के रायपुर-थानो मार्ग पर स्थित बड़ासी पुल के अप्रोच रोड का एक हिस्सा गिरने से शासन सकते में है। पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए शासन ने 2 दिन में मुख्य अभियंता से रिपोर्ट तलब की है। शनिवार दोपहर तक बड़े एक्शन का होना तय माना जा रहा है। साथ ही इसी मार्ग के अन्य पुलों की रिपोर्ट भी एक सप्ताह में मांगी गई है। 2019 से विवादों में चल रहे बड़ासी पुल की अप्रोच रोड कल शाम गिरने के बाद से लोक निर्माण विभाग में हरकत तेज़ हो गई है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आर के सुधांशु ने मुख्य अभियंता नेशनल हाइवे लोक निर्माण विभाग एस के बिड़ला से दो दिन में रिपोर्ट तलब की है। शासन के सख़्त रुख़ को देखकर रिपोर्ट के आधार पर शनिवार तक बड़े एक्शन की उम्मीद है। प्रमुख सचिव PWD आर के सुधांशु ने साथ ही इस मार्ग के अन्य पुलों व मार्गो की मिल रही शिकायतो पर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। मौजूदा समय में मार्ग एयरपोर्ट आने जाने के अलावा ऋषिकेश AIIMS, हरिद्वार जाने के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *