उत्तराखंड में आज सामने आए 264 नए कोरोना संक्रमित, 07 लोगों की हुई मौत-345 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 264 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 7 लोगों की मौत हुई है और 345 कोरोना संक्रमित मरीज़ आज ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 338066 हो गई है। बड़ी बात यह है कि राजधानी देहरादून में आज सबसे ज्यादा 55 नए मरीज मिले हैं। वहीं उत्तराखंड में इस वक्त 3471 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। साथ ही 7011 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। ज़िलावार आँकड़ो पर नज़र डाले तो देहरादून में 55, अल्मोड़ा 17, बागेश्वर 12, चमोली में 08, चम्पावत में 26, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 12, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 07, टिहरी गढ़वाल में 11, ऊधमसिंहनगर 24 और उत्तरकाशी में 06 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।