राजधानी के रायपुर-थानो मार्ग पर बड़ासी पुल के एक कोने का पुस्ता टूटा, भारी वाहनो के लिए पुल पर आवाजाही हुई बंद
देहरादून- रायपुर थानो मार्ग पर बड़ासी पुल के एक कोने का पुस्ता टूट गया है। जिससे बड़ी गाड़ी जाने के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं छोटे वाहनो के लिए मार्ग खुला हुआ है। मौके पर चौकी प्रभारी मालदेवता अपनी टीम के साथ मौजूद है। आपको बता दे कुछ साल पहले ही इस पुल का निर्माण हुआ था। ऐसे में एकाएक पुल का एक हिस्सा टूट जाने से इसके निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे है। मानसून का सीज़न अभी उत्तराखंड में दस्तक दे रहा है और उससे पहले ही नदी का पुल कमजोर होकर टूटने लगा है। ऐसे में चर्चा है कि आखिरकार इस पुल के निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि पुल के पुश्तें कुछ सालों में ही टूटने लगे।