बड़ी ख़बर: हरिद्वार फ़र्ज़ी कोरोना टेस्टिंग मामले में सरकार ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश, निजी लैब के साथ फ़र्ज़ीवाड़े में शामिल अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय
देहरादून– उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आइ है। जहाँ उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा हैं कि वह उन तमाम कोविड-19 लैब्स के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करें। जिनके चलते कोविड-19 स्कैम हरिद्वार महाकुंभ में सामने आ रहा है। यह लैब्स दिल्ली और हरियाणा की है जो हरिद्वार के पांच अलग-अलग इलाकों में कुंभ मेला के दौरान की टेस्टिंग कर रही थी। जिसमें फर्जीवाड़े के सबूत सामने आ रहे हैं। प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने साफ कहा कि दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसको लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं सुबोध उनियाल के अनुसार खुद उन्होंने इस मामले को सबसे पहले पकड़ा था। ऐसे में अब इन टेस्टिंग लैब्स पर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश कर दिए गए हैं।