सुबह बयान में खुली यात्रा शाम को जारी SOP में हुई बंद, फ़िलहाल किसी को भी चारधाम में दर्शन की अनुमति नहीं
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा खोलने को लेकर सोमवार को सरकार की तरफ़ से अलग-अलग ऐलान किए गए। कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दोपहर में चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए अपने जनपदों में स्थित धामों में दर्शन करने का ऐलान किया, लेकिन देऱ शाम को शासन से जारी एसओपी में धामों के दर्शन की इजाजत नहीं दी गई।यहाँ तक कि कोई जिक्र तक नही किया गया। कुल मिलाकर सरकार ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को अग्रिम आदेशों तक यथावत रखा है।शासकीय प्रवक्ता उनियाल ने दोपहर 12 बजे जारी वीडियो संदेश में घोषणा करते हुए कहा कि चमोली जिले के लोग बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग के केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले के लोग गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे। बाद में सरकार अपने ही निर्णय से पलट गई। उनियाल ने बताया कि 16 जून को चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई है। इसके बाद ही चारधाम यात्रा शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा।