उत्तराखंड सचिवालय संघ ने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष को किए श्रद्धासुमन अर्पित, सचिवालय में मौन धारण कर दी गई श्रधांजलि
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने नेता प्रतिपक्ष डा0 इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर सचिवालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है। संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा इस अवसर पर दिवंगत जननेता के प्रति अपने भावनात्मक विचार रखते हुए उनके निधन को राज्य के साथ साथ सचिवालय के लिए भी अपूरणीय क्षति बताया गया। संघ के उपाध्यक्ष सुनील लखेडा द्वारा कहा गया है कि उनका जाना प्रदेश के साथ-साथ सचिवालय सेवा संवर्ग के लिए भी अत्यन्त कष्टदायक है, सचिवालय संघ के साथ उनका विशेष लगाव रहा है तथा सचिवालय कार्मिकों के प्रति उनका रूख सदैव सकारात्मक रहा। संघ के महासचिव विमल जोशी ने कहा कि कई संघर्षो के बाद संघ को प्राप्त उपलब्धियों मे उनका विशेष सहयोग व योगदान रहा है तथा स्व0 इंदिरा हृदयेश जी के असामयिक निधन से सम्पूर्ण सचिवालय परिवार अन्तर्मन से दुखी है। सचिवालय संघ की ओर से शोक सभा मे जननेता को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।