उत्तराखंड में कोरोना का ताज़ा update, 513 नए संक्रमण मामले- 22 मरीज़ों की हुई मौत
उत्तराखंड प्रदेश में आज 513 नए कोरोना के मामले सामने आए। 22 मरीजों की हुई है मौत। 3088 मरीज हुए ठीक 9258 अब बचे हैं प्रदेश में एक्टिव केस। देहरादून में आज 114 हरिद्वार में 79 नैनीताल में 51 पौड़ी गढ़वाल में 35 पिथौरागढ़ में 32 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 17 उधम सिंह नगर में 18 उत्तरकाशी 19 चंपावत में आठ चमोली में 25 बागेश्वर में 16 और अल्मोड़ा में 89 मामले सामने आए।