राजधानी दून में 43 दिन बाद आज खुले शराब के ठेके, दुकानो के बाहर हाथ में झोला लिए समय से पहले खड़े नज़र आए सूरा के शौक़ीन
देहरादून उत्तराखंड में 43 दिन बाद आज से पहला विधिवत अनलॉक शुरू हो गया है। आज 8 बजे से समस्त मार्केट शाम 5 बजे तक खुलेगा। आज दिन निकलने के साथ सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर दिख रही है। सुबह 5 बजे से ही शराब के शौकीन बड़े सलीके से हाथों में झोला लेकर बकायदा कतार में खड़े दिखाई दिए है।राजधानी के घण्टाघर पर इतनी भीड़ शराब ठेके के बाहर ठेके खुलने से पहले आ चुकी है कि पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए आगे आना पड़ रहा है। धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन कराने व मास्क हर व्यक्ति पहने यह सुनिश्चित किया जा रहा है।