उत्तराखंड कांग्रेस की हाईलेवल बैठक, चुनावी रणनीति को लेकर एक मंच पर हुआ मंथन
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की हुई बैठक। लगभग 3 से 4 घंटे तक चली मैराथन बैठक में होता रहा मंथन। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम रणनीतियों पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चर्चा की है। वहीं आगामी शनिवार को एक बार फिर से बैठक दिल्ली में बुलाई गई है। जिसमें चुनावी कमेटियों का क्या खाका तैयार किया जाना है इस को लेकर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कोरोना काल में वर्चुअल माध्यम से तो नेताओं की बैठकें हो रही थी। लेकिन दिल्ली में ही है काफी लंबे समय बाद बैठक हुई है। जिसमें कांग्रेस के तीनों दिग्गज साथ बैठे नजर आए हैं। हालांकि पार्टी की अंदरूनी खींचतान समेत कई मुद्दों पर भी आज की बैठक के साथ-साथ अन्य बैठकों में भी चर्चा होने की बात सामने आ रही है। वही अभी प्रदेश में चेहरा बदला जाना है या नहीं इसको लेकर कोई भी सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। संभावना यह है कि चुनाव से पहले अगर कोई फैसला लिया जाना होगा तो जल्द ले लिया जाएगा।
उत्तराखंड कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने जिसमें कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप महामंत्री राजेंद्र शाह पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह और युवा कांग्रेस महामंत्री संदीप चमोली शामिल थे आज कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव से मिले और राज्य कांग्रेस संगठन और पार्टी की आगामी रणनीति पर लंबी चर्चा की। पार्टी महामंत्री विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1 घंटे चली कांग्रेस प्रभारी से इस बैठक में प्रभारी ने राज्य संगठन में अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि पार्टी एक और कोरोना में जनता को बचाने की लड़ाई लड़ रही है वहीं दूसरी और चुनावी युद्ध सामने हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही चुनौतियां गंभीर है और जरूरत इस बात की है पूरी पार्टी एकजुट होकर जहा जनता के कल्याण और रक्षा हेतु बढ चढ़कर आगे आए वहीं पार्टी की नीतियां भी जन जन तक पहुंचे इसके लिए संगठन गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीततम सिंह प्रतिपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश से व्यापक चर्चा की है और उनका विश्वास है पार्टी जब पूरी एकता और अनुशासन से चलेगी तो ना केवल जनता की बेहतर सेवा कर सकेगी बल्कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जीत के झंडे गाड़ेगी। उन्होंने कुछ शरारती तत्वों द्वारा पार्टी के संबंध में दिए गए उल जलूल बयानों को को निंदनीय बताया और कहा अनुशासनहीन लोग पार्टी से कब दरवाजे के बाहर निकाल दिया जाए इसके लिए उन्हें तैयार रहना पड़ेगा ।आज पार्टी के चारों शीर्ष नेताओं प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंद्रा हिरदेश ने दिनभर राज्य कांग्रेस की भावी रणनीति पर लंबी चर्चा की और कोरोना में लोगों की सेवा के लिए और बेहतर इंतजाम किए जाने और पार्टी संगठन की भावी रणनीति बनाए जाने पर व्यापक चर्चा की।