कुमाऊँ मंडल में AIIMS की शाखा खोलने का अनुरोध, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाक़ात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन से भेंट की है। इस मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से कुमाउं मण्डल में एम्स की शाखा खोलने के साथ ही कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।