Saturday, September 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

केंद्र और प्रदेश सरकार की घोषणाओं को दूरबीन लगाकर ढूँढ रहे कांग्रेसी नेता, सरकार पर केवल कोरी घोषणाएँ करने का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने आज कचहरी रोड़ स्थित अपने कार्यालय में राज्य के विभिन्न विभागो के हजारों कर्मचारियों को कोरोनाकाल में महिनों से लम्बित वेतन भुगतान, प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री द्वारा घोषित बीस लाख करोड़ में से उत्तराखण्ड़ को मिले अंशदान, जीएसटी की भरपाई, राज्य की आर्थिक स्थिति से जनता को अवगत कराने, कोरोना की दूसरी लहर के मारे गये लोगों के आकड़े व कोरोना की तीसरी लहर की तैयार से जनता को अवगत कराने आदि की मॉग करते हुए 12 से 01 बजे तक उपवास पर बीस लाख करोड़ केन्द्र द्वारा कोविड़काल में घोषित उत्तराखण्ड़ को मिले अंशदान व डबल इंजन की ताकत को खोजने के लिये दूरबीन लगाकर बैठे। इस अवसर पर उपवास समापन पर बोलते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब चुनाव के अवसर पर वोट मॉगने आये थे तो उन्होने कहा था कि मुझे डबल ईजन दे दो दिल्ली में राज्य के हितों की रक्षा मे करुंगा परन्तु उच्च न्यायालय ने भी माना है कि केन्द्र सरकार कोरोनाकाल से लडने में राज्य की उपेक्षा कर रही है, प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री द्वारा घोषित बीस लाख करोड़ के पैकेज राज्य को मिले अंश व राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी राज्य सरकार को एक श्वेत पत्र लाना चाहिये। विद्ति है कि महिनों से राज्य के जल निगम, वन निगम, गढ़वाल मण्ड़ल विकास निगम सहित दर्जनों निगमों के हजारों कर्मचारियों को वेतन नही मिल पाया है वे कर्मचरियों के भूखे मरने की नौबत आ गई है, कोरोनाकाल में पर्यटन तथा अन्य कारोबार पूर्ण रुप से प्रभावित हुए है परन्तु प्रथम कोरोना वेव से लड़ने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा घोषित किये गये पैकेज का अंशदान दूरबीन से देखने में भी नजर नही आ रहा है। उन्होने कहा कि राज्य के छोटे बड़े सभी कारोबारियों के व व्यक्तिगत लिये गये ऋणों व विभिन्न सरकारी करों, बिजली, पानी व जीएसटी आदि में भी अभी तक कोई राहत नही मिल पाई है विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर,कर्मचारी व छोटे कारोबारियों से जुड़े जैसे टैक्सी, बस, होटल आदि दर्जनों व्यवसाय से जुड़े कर्मचारी भी कारोना से पीडित व अपने रोजगारों को खो चुके है। उन्होने कहा कि छोटे कारोबारियों व छोटे व्यवसायों से जुड़े हुए कर्मचारियों के भी भूखें मरने की नौबत आई है उनको भी केन्द्र व राज्य सरकार की राहत का लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा राज्य को डबल इंजन के रुप में केन्द्र से आर्थिक सहायता का वादा भी जुमला साबित हुआ है, वहीं उन्होने पॉचों सांसदों से कुमकरणी नींद से जागने व उत्तराखण्ड़ के हितों की पैरवी करने की मॉग की है। इस अवसर पर पीपुल्स फोरम से जयकृत कण्डवाल, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, ट्रेड यूनियन नेता राकेश डोभाल। सुरेन्द्र कुमार जी के उपवास स्वतंत्रता सैनानी नाथूराम डोभाल के पुत्र व ट्रेड़ यूनियन नेता राकेश डोभाल ने जूस पिलाकर खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *