Wednesday, September 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

हल्द्वानी में DRDO ने तैयार किया 500 बेड का कोविड अस्पताल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सुबह 11 बजे करेंगे वर्चूअल लोकार्पण

हल्द्वानी – चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड से संचालित होने वाले व डीआरडीओ द्वारा निर्मित राजकीय मेडिकल कालेज में फ्रैबिकेटेड 500 बैडों के जनरल विपिन चन्द्र जोशी अस्थाई कोविड चिकित्सालय का वर्चूअल लोकार्पण मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सुबह 11 बजे करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों  और कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए डीआरडीओ ने राजकीय मेडिकल कालेज के खेल मैदान में युद्वस्तर पर कार्य करते हुए 500 बैडों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित फ्रैबिकेटेड अस्पताल का निर्माण रिकार्ड समय में पूरा किया है। अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 375 आक्सीजन बैड और 125 आईसीयू बैड बनाये गये हैं जिसमें 100 वेंटीलेटर स्थापित हैं। साथ में अतिगंभीर मरीजों के लिए वेंटीलेटर की व्यवस्था भी है। इसके अलावा संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के लिए 50 बैडों का आईसीयू प्रस्तावित है। अस्पताल में चौबीस घंटे विद्युत व्यवस्था सुचारू रहने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी चाक चौबन्द हैं। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य सीपी भैंसोड़ा ने कहा कि जिला प्रसाशन के सहयोग और लोक निर्माण विभाग के सहयोग से यहां पर डामरीकरण षीघ्र हो गया और विद्युत विभाग ने भी त्वरित गति से कार्य किया जिसके लिए प्राचार्य ने दोनों विभागों का आभार जताया। अस्पताल प्रबंधन ने कोविड अस्पताल में डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, लिपिक आदि की तैनाती कर दी है। इस अस्पताल के निर्माण से जहां हल्द्वानी के कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी वहीं दूरस्थ क्षेत्रों व आस-पास के जिलों के कोरोना मरीजों को भी राहत मिलेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *