पुलिसकर्मियों के समर्थन में पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री तीरथ को लिखा पत्र, पत्र में पुलिस विभाग के सिपाहियों के ग्रेड पे में हो रही कटौती का ज़िक्र- राहत देने की माँग
देहरादूनः- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर पुलिस विभाग में सिपाहियों के ग्रेड पे पर हो रही भारी कटौती पर पुर्नविचार करने एवं इस निर्णय को तुरन वापस लेने के लिए कहा है। प्रीतम सिहं ने मुख्यमंत्री से सिपाहियों के प्रति सहानुभूति रवैये की अपेक्षा की है। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि आज महामारी के इस संकटकाल में जिस समर्पण एवं प्रतिबद्वता से हमारे इन फ्रंट लाईन वारियर्स ने समाज को अपना योगदान दिया वह अभूतपूर्व है। प्रीतम सिहं ने कहा कि आज महंगाई के इस दौर में सिपाहियों के ग्रेेड पे में 1800 रूपये की कटौती करना उनके साथ अन्याय है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के इस निर्णय को पुलिस विभाग के कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने वाला व मायूस करने वाला बताया। प्रीतम सिंह ने उपरोक्त सभी बातों के मध्येनजर मुख्यमंत्री से इस फैसले पर जल्द से जल्द पुलिस कर्मियों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया है ।