उत्तराखंड में लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ़, आज सामने आए 1687 नए संक्रमित- 58 मौत
देहरादून, उत्तराखंड में 1687 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
58 लोगो की मौत हुई है जबकि 4446 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 6360 लोगों की मौत हो चुकी है ,
राज्य में 31110 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
ब्लैक फंगस के 192 मरीज उत्तराखंड में ,
ब्लैक फंगस से 15 लोगो की मौत ,
देहरादून 285 ,हरिद्वार 186 ,नैनीताल 176,पौड़ी 98,टिहरी 80 ,उधम सिंह नगर में 92 मामले आये
चमोली 203,अल्मोडा 130,चंपावत 27 , बागेश्वर में 63 ,पिथौरागढ़ 215 ,उत्तरकाशी 98 केस आये है।